कृषि मंत्री के खिलाफ उनके ही गृह जिले में लगे जमकर नारे, मांगे पूरी नहीं होने से किसान सलाहकार संघ में है रोष।

Patna Desk

 

गया. बिहार के गया में किसान सलाहकार संघ सरकार के रवैये से नाराज. गुरुवार को किसान सलाहकार संघ के धरना कार्यक्रम में सरकार और कृषि मंत्री के खिलाफ जमकर विरोध में नारे लगे. मांगे नहीं पूरी होने पर धारदार आंदोलन को भी चेताया.

गया के चंदौती कृषि भवन परिसर में बिहार प्रदेश किसान सलाहकार संघ के अध्यक्ष रंजन कुमार गौतम की अध्यक्षता में धरना कार्यक्रम आयोजित किया गया. धरना के दौरान सरकार और कृषि मंत्री के खिलाफ जमकर नारे लगे. रंजन कुमार गौतम में कहा कि किसान सलाहकार को जनसेवा के पद पर अविलंब समायोजन कर उनके अनुसार वेतन का भुगतान किया जाए. बिहार सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है. नियम बनाती है और उसे पूरा तक नहीं करती है. किसान सलाहकार संघ की रितु कुमारी ने बताया कि मात्र 13 हजार में हमसे सभी दिन काम लिया जा रहा है. रविवार को भी छुट्टी नहीं दी जाती है ऐसा मजदूरी कौन होगा. सरकार हमारी उपेक्षा कर रही है. वोट लेने के वक्त कहती है, कि किसान सलाहकार अपने आप में महत्वपूर्ण हैं, लेकिन उनके हित की सोचती नहीं है. मांग करते हैं कि अविलंब जनसेवक के पद पर समायोजन कर उसके अनुसार वेतन का भुगतान किया जाए.

वक्ताओं ने कहा कि सरकार अपने ही वादे से मुकर जाती है. वहीं, कृषि मंत्री को भी फिक्र नहीं है. धरना के दौरान सरकार और कृषि मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. इस मौके पर कृषि सलाहकार संघ के सचिव अनिल कुमार, कोषाध्यक्ष संजीव कुमार, मीडिया प्रभारी विवेक कुमार, राकेश कुमार, राजेंद्र कुमार, प्रेम कुमार, अनूप कुमार, रितु कुमारी, रेखा कुमारी आदि मौजूद थे.

सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं कर रही है. हमारी मांग है, कि जनसेवक के पद पर समायोजन किया जाए और उसके अनुसार वेतन दिया जाए. यदि हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है, तो किसान सलाहकार संघ आने वाले दिनों में धारदार आंदोलन सरकार के खिलाफ चलाएगा.

 

Share This Article