कृषि विभाग आत्मा द्वारा जिला स्तरीय रबी कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

Patna Desk

 

भागलपुर,कृषि विभाग द्वारा आज भागलपुर के कृषि भवन में रबी महा अभियान 2023 के तहत जिला स्तरीय रबी कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा )भागलपुर द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन भागलपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने दीप प्रज्वल कर किया इस कार्यक्रम में रवि फसल से संबंधित कई बिंदुओं पर कर्मशाला का आयोजन किया गया, जिसमें कई बिंदुओं पर किसान फसल को अच्छे पैदावार करने के लिए और उससे अच्छी आमदनी के लिए कैसे क्या करें उस पर विचार विमर्श किया गया साथ ही कार्यक्रम के बाद सैकड़ो किसानों ने इस रबी महाअभियान 2023 में रबी फसल के बारे में प्रशिक्षण भी लिया इसकी कार्यशाला भी आयोजित की गई जिसमें रबी फसल से संबंधित कई वैज्ञानिक अपने अनुभव को किसानों के साथ साझा किया जिससे रबी फसल में अच्छी पैदावार हो और किसानों को अच्छी आमदनी हो साथ ही कार्यशाला के दौरान रबी फसल तैयार होने के बाद किस तरह इसे बेचा जाए और किस तरह इसका कुशल व्यवसाय किया जाए इस पर भी विचार विमर्श किया गया कई वैज्ञानिकों ने अपनी राय दी और किसानों ने इसे सहजता से सुना, वहीँ जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा यह कृषि विभाग की ओर से अच्छी पहल है इस पहल से रबी फसल में वृद्धि होगी और इससे किसान भी लाभान्वित होंगे और रवि फसल की ओर किसानों का रुझान भी बढ़ेगा, जिला स्तरीय रवि कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा भागलपुर के दर्जनों पदाधिकारी कर्मी व सेकरों किसान मौजूद थे।

Share This Article