पटना डेस्कः बिहार में टिड्डियों के आतंक को खत्म कर दिया गया है। यह दावा कृषि विभाग द्वारा किया गया है। विभाग के मंत्री के अनुसार राज्य में प्रवेश किये सभी टिड्डी दलों का उपाचार हो गया। दलों में शामिल सभी टिड्डियों को या तो मार दिया गया या फिर भगा दिया गया। उन्होंने बताया कि फिलहाल सभी जिलों से इसका प्रमाण मांगा गया है।
विभाग के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा है कि प्रशासन की सक्रियता तथा किसानों के सहयोग से टिड्डियों पर नियंत्रण पा लिया गया है। उन्होंने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। शुक्रवार को किसी भी जिले में टिड्डी दल के होने की सूचना नहीं मिली है। फसल नुकसान की खबर भी नहीं है। बावजूद एहतियातन समस्तीपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, वैशाली व बेगूसराय जिला को हाई एलर्ट पर रखा गया है।
02 लाख से 3. 85 लाख टिड्डियों का प्रवेश हुआ
कृषि मंत्री ने कहा है कि राज्य में लगभग 02 लाख से 3. 85 लाख टिड्डियों का प्रवेश हुआ था। भोजपुर, समस्तीपुर, पटना, पश्चिमी चम्पारण, कैमूर, जहानाबाद तथा रोहतास में लगभग सभी टिड्डियों का मार दिया गया हैं। शेष टिड्डियां राज्य से बाहर चली गईं। बावजूद विभाग के कर्मी छान-बीन कर रहे है। जिस जिले में टिड्डियां नहीं हैं, वहां के पदाधिकारियों से इस बाबत प्रमाणपत्र मांगा गया है।