NEWSPR डेस्क। कृषि विश्वविद्यालय सबौर के शिक्षकों ने फिर एक बार कृषि विश्वविद्यालय प्रशासन के उदासीन रवैए को देखते हुए हल्ला बोल प्रदर्शन किया। वहां के शिक्षक एसोसिएशन का कहना है कि हमलोग पिछले 15 साल से यहां कार्यरत हैं ,हमारा अधिकार है स-समय, कालबद्ध प्रोन्नति लेकिन अभी तक हमें इससे वंचित रखा गया है, अभी तक हमें इसका कोई भी अधिकार नहीं मिल पाया है। वहीं कृषि विश्वविद्यालय के शिक्षकों का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने कभी भी इन बातों को तवज्जो नहीं दिया है, सिर्फ झूठा आश्वासन देकर हम शिक्षकों को ठगने का काम किया है, हमारे प्रोन्नति को कृषि विश्वविद्यालय प्रशासन ने पूर्णरूपेण उलझा कर रखा है।
शिक्षकों ने कहा कि हमलोग कभी नहीं चाहते थे कि इस तरह हल्ला बोल प्रदर्शन हो लेकिन शिक्षकों के प्रति उदासीन रवैया देखकर हम लोगों को यह कदम उठाना पड़ा है।
वहीं दूसरी ओर शिक्षक एसोसिएशन का यह भी कहना है कि हमलोग अभी भी किसानों के हित को देखते हुए कार्य कर रहे हैं फिर भी प्रशासन के सिर पर जूं तक नहीं रेंग रहा है। वहीं शिक्षकों का प्रदर्शन ऑनलाइन भी जारी है चाहे वह फेसबुक हो व्हाट्सएप हो या फिर इंस्टाग्राम। शिक्षकों का कहना है हमारी मांगे पूरी होगी तभी यह प्रदर्शन बंद होगा वरना यह अनवरत जारी रहेगा।
भागलपुर से श्यामानंद सिंह की रिपोर्ट…