केंद्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण मंत्री पशुपति कुमार पारस ने राष्ट्रीय लोक जनशक्ति के स्थापना दिवस को बेहद अनोखे तरीके से मनाने का किया ऐलान।

Patna Desk

 

 

केंद्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा है कि आज उनकी पार्टी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति अपना स्थापना दिवस बेहद अनोखे तरीके से करने जा रही है, संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उनके बड़े भाई दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने इसकी स्थापना 2000 साल में की थी और आज लगभग 23 साल गुजर चुके हैं पशुपति कुमार पारस ने कहा कि वह अपने बड़े भाई दिवंगत रामविलास पासवान को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए उनके कार्य क्षेत्र हाजीपुर में स्थापना दिवस मनाने जा रही है।

उन्होंने दावा किया कि इस स्थापना दिवस में अपार भीड़ होगी जो इस बात का संदेश देगी कि उनकी पार्टी हर स्तर पर मजबूत है उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी में कोई भ्रम नहीं है चाहे सांसद हो या विधान पार्षद और नेता या कार्यकर्ता सभी एकजुट है और उनकी पार्टी का पूरे देश भर में नेटवर्क है पशुपति कुमार पारस ने कहा कि आने वाले लोकसभा के चुनाव में उनकी पार्टी एनडीए के साथ मजबूती से चुनाव लड़ेगी और स्थापना दिवस के अवसर पर चुनाव लड़ने के लिए सभी साथियों के साथ मिलकर एनडीए को जिताने की संकल्प लेगी।

Share This Article