NEWSPR DESK- औरंगाबाद।अस्पताल की व्यवस्था को देखने के लिए केंद्र के एनएचआरएम के द्वारा गठित टीम के सदस्यों ने गुरुवार को औरंगाबाद के सदर अस्पताल का निरीक्षण किया।
इस दौरान टीम के द्वारा अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड,नवजात शिशु इंटेंसिव केयर, शिशु वार्ड, महिला वार्ड, प्रसव वार्ड सहित कई अन्य वार्डों को देखा गया और कई आवश्यक निर्देश दिए गए।
वही नए भवन के बनने के दौरान अस्पताल प्रबंधन द्वारा पुराने भवनों के मरम्मती के सवाल पर सिविल सर्जन ने बताया कि यह कार्य राज्य सरकार के मिशन 60 के तहत कराए जा रहे हैं।
क्योंकि अस्पताल निर्माण के क्रम में पुराने भवनों को टूटने के बाद मरीजों को समुचित चिकित्सीय सुविधा प्राप्त हो उसके लिए व्यवस्था बनाई जा रही है।