केंद्रीय मंत्री के आवाहन पर बाढ़ पीड़ितों को अब रोज मिलेगा भोजन

PR Desk
By PR Desk

बिहार में कोरोना के बीच बाढ़ की मार झेल रहे. पुर्वी चम्पारण जिला मुख्यालय मोतिहारी के पास बूढ़ी गंडक नदी की गोद में बसे बैसांहा गांव के बाढ पीडितों के लिए सांसद राधामोहन सिंह ने सामुदायिक रसोई का शुभारंभ किया.

जिसका लाभ बैसाहां पंचायत के हजारों लोग जो नेशनल हाईवे पर प्लास्टिक का बसेरा बनाकर रात गुजार रहे हैं. उनको इसका लाभ मिलने वाला हैं.


वहीं राहत मिलने के बाद पीड़ित लोगों ने लगातार राहत कार्य करा रहें पिपरा विधायक और चेयरमैन रेलवे स्टैडिंग कमिटी सह पूर्व केन्द्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह को बधाई दी. इसके साथ ही सांसद राधामोहन सिंह के आग्रह पर महात्मा गांधी चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह आयोजन समिति ने भी अज से हजारों बाढ़ पीड़ितों को भोजन देना प्रारंभ किया है.

जिसका सांसद राधामोहन सिंह ने शुभारंभ किया. इस अवसर पर समिति के सचिव डॉ लाल बाबू प्रसाद, पिपरा विधायक श्याम बाबू यादव सहित कई लोग मौजूद रहे.

Share This Article