केंद्र और राज्य सरकार पर बरसे पप्पू यादव, पूछा – 20 लाख करोड़ कहां खर्च हुए, इसका जवाब दें पीएम, वर्चुअल रैली करनेवाले नहीं जानते रियल सच्चाई

Sanjeev Shrivastava

अररियाः कोरोना लॉकडाउन के दौरान उत्पन्न कुव्यवस्था को लेकर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाली। अररिया में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान जाप प्रमुख ने कहा कि दो दिन पहले पीएम मोदी द्वारा देश के नाम किया गया संबोधन पूरी तरह से चुनावी स्टंट है। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा जारी 20 लाख करोड़ के पैकेज पर सवाल उठाते हुए कहा कि इन पैसों का किसे लाभ मिला। इस दौरान उन्होंने सृजन घोटाले को लेकर नीतीश सरकार को कठघरे में खड़ा किया।

तीन साल में बिहार को बाढ़ मुक्त कराने का दावा

पप्पू यादव ने कहा कि 15 साल बाद नीतीश सरकार को कमला नदी पर डैम बनाने की याद आई। जो पूरी तरह से चुनावी स्टंट है। उन्होंने कहा कि महानंदा, कोसी, गंगा और गंडक के पास रहनेवाले लोगों की नियति बन चुकी है बाढ़। जिसे दूर करने के लिए कभी भी ठोस प्रयास नहीं किए गए। जाप प्रमुख ने कहा कि अगर सरकार बनाते हैं तो तीन साल मे बिहार को बाढ़ की समस्या से मुक्त करा देंगे।

सिंचाई घोटाले में हाईकोर्ट जाने की तैयारी

पप्पू यादव ने कहा कि 40 साल में सिंचाई विभाग के मंत्री, अधिकारी और कर्मचारियों ने अरबों रुपए का घोटाला किया है। जिसकी जांच होनी चाहिए। इसके अलावा दारोगा भर्ती और सिपाही भर्ती के प्रश्न पत्र लीक मामले में हाईकोर्ट में जल्द ही अपील दायर कर जांच कराने की मांग करेंगे।

सुशील मोदी का मांगा इस्तीफा

सृजन घोटाले को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी की भूमिका पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि संस्था के संचालकों को भारत रत्न देने की मांग की गई थी। संस्था के संचालन में डिप्टी सीएम की बड़ी भूमिका रही है। ऐसे में उन्हें इस्तीफा देना चाहिए।

इससे पहले जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पु यादव एक दिवसीय दौरे पर अररिया पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से पप्पू यादव स्वागत किया. इस मौके पर उन्होंने युवा समाजिक कार्यकर्ता व राजद नेता स्वर्गीय हैदर यासीन की 24 मई की देर शाम को घर लौटने के क्रम में सड़क हादसे में मौत हो गई थी. इसी कारण से आज वो अररिया स्वर्गीय हैदर के घर पहुंच परिवार के लोगों से मिलकर सांत्वना दिया। इस दौरान जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि यासीन परिवार हमेशा से ज़िले की बेहतरी के लिए लड़ाई लड़ते आए हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे. साथ ही साथ  परिवार को सर  संभव मदद करने का भी भरोसा दिया।

Share This Article