NEWSPR डेस्क। कोरोना काल के दो वर्ष बाद बाबा धाम जाने के लिए शिव भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। शिव भक्तों की भीड़ पर कट्टरपंथियों की नजर है। इस बात की खुफिया जानकारी मिलने पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को अलर्ट जारी करते हुए शिव मंदिरों और शिवालयों के साथ साथ बाबा धाम जाने वाले मार्ग पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने को कहा है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय के द्वारा जारी आदेश को ध्यान में रखते हुए मुंगेर पुलिस के द्वारा शिव मंदिरों और शिवालयों के साथ-साथ बाबा धाम जाने वाले मार्ग पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को ले थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया है। मुंगेर जिला अंतर्गत 26 किलोमीटर कांवरिया पथ जो की तीन प्रखंड असरगंज,तारापुर और संग्रामपुर होने हुए कुमरसार पे जा के खत्म होता है।
ऐसे में इतने लंबे कच्ची कांवरिया क्षेत्र जहां से रोजाना हजारों हजार कांवरिया बाबा धाम जाने के लिए गुजरते है। एसे में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करना जिला प्रशासन के लिय चुनौतीपूर्ण कार्य है। इसको लेकर तारापुर डीएसपी पंकज कुमार ने बताया की ट्रिपल लेयर सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है। करीब 900 पुलिस बालों की तैनाती किं गई है। कई अन्य जिलों से से भी व्यापक पुलिस बल मंगाया गया है।
पुलिस वाले सादे वर्दी के अलावा कांवड़ियों के भेष में भी सुरक्षा व्यवस्था पे नजर बनाए हुए है। इसके साथ ही साथ पूरे जॉन को तीन सेक्टर में बांट 13 अस्थाई थानों का निर्माण कराया गया है। जहां बाइक पार्टी के अलावा स्थानीय थाना पुलिस की भी चौकस नजर पूरे मेले की सुरक्षा पर लगी है। पूरे क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरे के जद में ले आया गया है। जिसकी निगरानी लगातार की जा रही है।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट