PATNA: बिहार में लगातार कोरोना के बढ़ाते संक्रमण को देखते केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया। बिहार की हालात को देखते हुए सरकार स्पेशल टीम पटना भेजने वाली थी। वो टीम इस वक़्त राजधानी पटना पहुंच चुकी है. केंद्र सरकार ने स्पेशल टीम को बिहार भेजा है. हेल्थ डिपार्टमेंट के ज्वाइंट सेक्रेट्री लव अग्रवाल के नेतृत्व में केंद्रीय टीम पटना पहुंच गई है। यह टीम पटना के कंटेनमेंट जोन के अलावे गया और बाकी अन्य जगहों का दौरा कर हालात को जानेगी।
दरअसल इस टीम में के ऊपर बिहार सरकार के तरफ से किए जा रहे इंतजामों के साथ-साथ संक्रमण के जड़ तक पहुंचना सबसे बड़ी जिम्मेदारी होगी । साथ ही केंद्रीय टीम बिहार के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर संक्रमण रोकने के उपाय पर चर्चा करेगी।
बता दें इस टीम में नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के निदेशक डॉ. एस के सिंह और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान [AIIMS] के मेडिसीन विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. नीरज निश्चल शामिल हैं.