केंद्र सरकार पर जमकर बरसी राजद, कहा- दो गुजराती देश को बेच रहे और दो गुजराती ही देश को खरीद रहे

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। राजद पार्टी आलाकमान के निर्देश पर नालंदा जिले में शुक्रवार को हिलसा और परवलपुर प्रखंड में राष्ट्रीय जनता दल के प्रखंड अध्यक्ष को लेकर चुनाव हुआ। चुनाव निर्वाचित पदाधिकारी सुखदेव यादव की अगुवाई में हिलसा प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष के रूप में नवल यादव ने दसवीं बार निर्विरोध चुने गए वही परवलपुर प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष के रूप में पहली बार रामनंदन प्रसाद निर्विरोध चुने गए।

वहीं चुनाव संपन्न होने के बाद राजद कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्षों का फूल मालाओं से स्वागत किया। वही हिलसा प्रखंड के नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष यादव और परवलपुर प्रखंड के नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष रामानंद प्रसाद ने संयुक्त रूप से कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता राष्ट्रीय जनता दल के कुनबे को आगे बढ़ाते हुए पार्टी को पंचायत स्तर तक मजबूत करने की है। देश में बैठे बीजेपी सरकार जो पूरे देश को बेचने का काम कर रही है।

दो गुजराती पूरे देश को बेच रहा है और दो गुजराती पूरे देश को खरीदने का भी काम कर रही है। इसके खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ना है। महागठबंधन नीतीश और तेजस्वी की जोड़ी इस देश में बैठी हुई वैसे प्रधानमंत्री को जो देश को बेचने का काम कर रही है। सिर्फ और सिर्फ जुमला बाजी करके लोगों को ठगने का काम कर रही है।

इसको हटाकर ही हम लोग दम लेंगे। वही किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि परवलपुर प्रखंड के संगठन को मजबूत करने के लिए आज हिलसा विधानसभा के परवलपुर और हिलसा प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव किया गया है। सभी जाति धर्म से ऊपर उठकर पार्टी के संगठन को मजबूत करते हुए आने वाले समय में जुमलेबाजी करने वाले जुमलेबाज को देश से उखाड़ फेंकने का काम करेंगे। महागठबंधन के नेता और कार्यकर्ताओं ने यह तय किया है सभी एकजुट होकर 2024 में नीतीश कुमार को पीएम के पद पर बिठाने का काम करेंगे।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article