केके पाठक से कम नहीं है एसीएस एस सिद्धार्थ,लेंगे डायरेक्ट एक्शन….

Patna Desk

NEWSPR DESK- केके पाठक के ट्रांसफर के बाद नये एसीएस एस सिद्धार्थ पूरे एक्शन मोड में आ गए हैं. लगातार नये आदेश जारी किये जा रहे हैं और अब नये प्रयोगों का सिलसिला भी शुरू हो गया है. इसी क्रम में शिक्षा विभाग के एसीएस एस सिद्धार्थ ने बड़ा प्रयोग करते हुए 5 मोबाइल नंबर जारी करने जा रहे हैं. खास बात यह है कि ये सभी मोबाइल वह अपने टेबल पर रखेंगे जिस पर कोई भी आम नागरिक अब सीधा वीडियो, ऑडियो और कागजात भेज सकेंगे. उनका यह प्रयोग प्राइमरी शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा के सुधार के लिए उठाया कदम है.

इसके तहत आधारभूत संरचना, पेयजल, शौचालय, बिजली, फर्नीचर को लेकर कर कोई आम नागरिक भी शिकायत कर सकेंगे. इसके साथ ही मिड डे मील यानी एमडीएम, यूनिफॉर्म, छात्रवृति, साइकिल योजनाओं की भी शिकायत कर सकेंगे. उच्च शिक्षा यानी विश्विद्यालयों और कॉलेजों में गड़बड़ी की भी शिकायत की जा सकेगी. ACS एस सिद्धार्थ इन शिकायतों को सीधा संबंधित जिलों को फॉरवर्ड कर देंगे और DM को एक्शन लेकर इस पर रिपोर्ट भेजनी होगी

Share This Article