NEWS PR DESK – बिहार चुनावी दंगल के पहले चरण की वोटिंग होनी है अधिकांश पार्टियों ने अपने अपने घोषणा पत्र भी जारी कर दिया है तेजस्वी ने भी घोषणा पत्र हमारा नाम से जारी किया है इसमें तेजस्वी ने युवाओं किसानों पर विशेष ध्यान रखा है आरजेडी ने कई चीजें फ्री देने का वादा भी किया है.
ठीक उसी तरीके से तेजस्वी केजरीवाल के राह पर चल पड़े हैं जिस तरह से दिल्ली सरकार ने चुनाव में लोगों को बिजली , पानी सहित कई सुविधा देने का वादा किया था ठीक उसी तरह से तेजस्वी भी कर रहे हैं.
1 – सरकारी नौकरियों का फॉर्म भरने के लिए बिहार के युवाओं को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा
2 – किसानों का कर्ज माफ करने का वादा
3 – बेरोजगार युवाओं को 1500 रुपए बेरोजगारी भत्ता देने का वादा भी किया है
4 – नए उद्योग के लिए नई नीति लाई जाएगी नई उद्योग स्थापित करने के लिए टैक्स नहीं देना पड़ेगा
5 – किडनी मरीजों के लिए मुफ्त डायलासिस का व्यवस्था की जाएगी
6 – गांव को स्मार्ट बनाया जाएगा और सीसीटीवी लगाए जाएंगे
7 – बुजुर्गों और गरीबों का पेंशन ₹400 प्रतिमाह से बढ़ाकर ₹1000 प्रतिमाह किया जाएगा
8 – सरकारी नौकरियों के लिए 85 फ़ीसदी पद बिहार के युवाओं के लिए आरक्षित होगा
अब जरा इस बात पर भी गौर करिए दिल्ली चुनाव में केजरीवाल ने क्या-क्या किया था फ्री और जिस तरीके से आरजेडी ने भी दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के नक्शे कदम पर चल कर वादे कर दिए हैं
केजरीवाल ने क्या किए थे फ्री देने का
1 – महिलाओं के लिए बसों और मेट्रो में मुफ्त की घोषणा की थी
2 – फ्री बिजली, पानी, शिक्षा , चिकित्सा
3 – चुनाव से पहले लोगों की सहूलियत के लिए सरकारी सेवाओं की डोर स्टेप डिलीवरी और घर-घर राशन पहुंचाने का भी वादा किया था
4 – दलित वर्ग के बच्चों के UPSE की परीक्षा की तैयारी के लिए मुफ्त कोचिंग का भी ऐलान किया था
5 – महिलाओं के लिए बसों और मेट्रो मुफ्त की घोषणा की थी