उत्तराखंड में बाबा केदारनाथ की भव्यता को और बढ़ाने के लिए यहां एक 60 क्विंटल वजन की एक ‘ओम’ के आकार की प्रतिमा लगाई जाएगी। यह पूरी तरह ब्रांज से बनी है। इसे बाबा केदारनाथ धाम से 250 मीटर पहले गोल प्लाजा में लगाया जाएगा।
यह ओम आकार की प्रतिमा गुजरात में बनाई गई है। केदारनाथ में इसे लगाए जाने के बाद इसके चारों और तांबे के वेल्ड लगाए जाएंगे। ताकि धाम में आने वाली किसी भी आपदा का असर इस पर ना पड़े।