केला की खेती पर मौसम का मार, घट के उत्पाद।

Patna Desk

 

भागलपुर जिले का नवगछिया अनुमंडल केलांचल के नाम से प्रसिद्ध है अगर हम नवगछिया की फसल की बात करें तो केला और मक्का अपने आप में एक अहम स्थान रखता है यहां का केला देश के कई राज्यों में सप्लाई किया जाता था, राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश से लेकर मध्यप्रदेश, राजस्थान साहित नेपाल तक जाते थे, लेकिन अब इसके उत्पादन में भी रोक लग गया है इसका मुख्य कारण मौसम और सरकार के द्वारा विशेष पहल नहीं किया जाना है, नवगछिया के किसान जहां केले की फसल से साल भर अपना जीवन यापन किया करते थे आज वही किसान अपनी उपज सस्ती दामों पर बेचने को मजबूर हो रहे हैं। कठोर मेहनत करने वाले केला किसानों का जीवन काफी कठिनाइयों भरा गुजर रहा है । नवगछिया अनुमंडल के मकंदपुर भवानीपुर तेतरी पकड़ा, खरीक, बिहपुर सहित अनुमंडल के कई क्षेत्रों में किसान बड़े पैमाने पर केले की खेती करते है। यहां के केला के उत्पादन करने वाले किसानों का दर्द उभरा है। यहां के किसान कई दशकों से केले की खेती कर रहे हैं मगर उन्हें आज तक इसका उचित दाम नहीं मिला है।

Share This Article