के.के पाठक ने बदल दिया स्कूल का हाल,शिक्षक और बच्चे बोले IAS हो तो के.के पाठक जैसा।

Patna Desk

 

बिहार पूर्वी चम्पारण जिले के मोतिहारी शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक अपने जिलावार दौरा के क्रम में जब मोतिहारी पहुँचे तो उन्हें देख और सुनकर छात्र से लेकर शिक्षक तक हर तरफ से एक ही आवाज निकली की आई ए एस हो तो के के पाठक जैसा।

सभी अधिकारी तो अधिकारी ही होते है पर इनमें से कुछ ऐसे भी अधिकारी होते है जो लोगो की नजर में एक मिशाल बन जाते है। जो अधिकारी अपने कार्यशैली की वजह से एक लम्बी लाईन खींच जाते है। शिक्षा विभाग में अब से पहले कई आईएएस रहे है पर आई ए एस के के पाठक ने जिस तरह से शिक्षा विभाग का कायाकल्प कर दिया है उसकी तस्वीर धरातल पर अब दिखने लगी है। शिक्षक से लेकर शिक्षक बनने का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हर एक व्यक्ति के जुबान पर के के पाठक का ही नाम है। पर हम मोतिहारी के लोगो की कोई प्रतिक्रिया आपको सुनाए उससे पहले हम आपको लिए चलते है के के पाठक के क्लास रूम में। मोतिहारी सुगाँव उच्च विद्यालय में जब के के पाठक पहुँचे तो उन्होंने एक एक क्लास रूम का जायजा लिया । छात्रों से लेकर शिक्षक तक से उनका हाल जाना। के के पाठक एक एक छात्र छात्रा की कॉपी चेक करते दिखे दरअसल के के पाठक पढ़ाई की उन सच्चाइयों को जानना चाहते है जो छात्र छात्रा के कॉपी को पढ़कर समझा जा सकता है। के के पाठक छात्र से स्कूल में पढ़ाई से लेकर कोचिंग तक का हाल जान रहे है और छात्रों को आस्वस्त कर रहे है कि आप पढ़िए हम आपको छुट्टी के बाद भी पढ़ाएंगे। अब वो जमाना गया जब सरकारी स्कूल का मतलब लोग एक ऐसे स्कूल से समझते थे जहाँ ना शिक्षक और ना ही पढ़ाई होती थी। के के पाठक यहाँ छात्रों से लेकर क्लास टीचर तक कि हौसला अफजाई करते हुए दिखाई दिए । के के पाठक का असर अब कुछ इस कदर हो रहा है कि शिक्षक अपने स्कूल में मेधावी छात्रों को पढ़ाकर के के पाठक जैसा आई ए एस बनाने की बात कर रहे है।

तो कोई शिक्षक के के पाठक से मिलकर और उनकी प्रेरणादायक बातों को सुनकर ऊर्जा मिलने की बात कर रहे है।

कई तो ऐसे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र है जो के के पाठक जैसे अधिकारियों के होने पर बिहार से अशिक्षा के मिट जाने और पलायन रुकने की भरोसा जाता रहे है।

अब डायट भवन की ही यह तस्वीर देखिए यहाँ पर भावी शिक्षक है जो प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है । के के पाठक को अपने बीच पाकर फूल बरसाकर और तालियों के गड़गड़ाहट के बीच उनका स्वागत कर रहे है। के के पाठक के लोकप्रियता का आलम कुछ इस कदर हो गया है कि उनके साथ मोतिहारी के डायट भवन में सेल्फी लेने के लिए होर मचा रहा

Share This Article