कैट बिहार ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव बोले- हफ्ते में 5 दिनों तक बाजार खुलवाने की है मांग

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) बिहार ने राज्यपाल फागू चौहान को ज्ञापन दिया है। इस संबंध में कैट बिहार के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि हमलोगों ने ज्ञापन दे कर बिहार के बाजारों को हफ्ते में पांच दिनों तक खुलवाने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों की आर्थिक स्थिति बहुत दयनीय हो गई है, उन्हें दुकानों के किराया, बैंकों का ब्याज, बिजली बिल, स्टाफ का तनख्वाह आदि सभी चीजों की मार पड़ी है और आय का श्रोत बंद है इस स्थिति में सरकार को ध्यान देना चाहिए ।

संजीव श्रीवास्तव ने ये भी कहा कि सरकार प्रदेश के व्यापारियों का भला चाहतीं हैं तो निश्चित ही सार्थक निर्णय लिया जाएगा और उम्मीद है कि अगले हफ्ते से दुकानें पांचों दिन शाम 7 बजे तक खुलने लगेंगी, ऐसा कयास लगाया जा रहा है। कैट बिहार के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव सहित संगठन के कई अन्य सदस्य राज्यपाल से मिलने पहुंचे थे। आपको बता दे कैट बिहार का प्रतिनिधिमंडल ने दो दिन पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद से भी मिलकर अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा था। इसके अलावा मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम रेणु देवी को भी अपनी मांगों से अवगत कराया जा चुका है।

Share This Article