कैबिनेट की अहम बैठक, 40 एजेंटों पर लगी मुहर, सभी विधायक हो गए खुश, विधान पार्षदों का बल्ले बल्ले

Patna Desk

सीएम नीतीश कुमार ने आज कैबिनेट की मीटिंग बुलाई और वह मीटिंग अहम माना जा रहा था मंत्री परिषद की बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंटों पर मोहर लगी है आपको बता दें कि करीब 25 दिनों के बाद नीतीश कुमार ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई थी आज की बैठक में 40 एजेंटों पर मोहर लगी है आज की कैबिनेट मीटिंग में विधायकों विधान पार्षदों के लिए बड़ी खुशखबरी रही है कैबिनेट ने माननीय के वेतन भत्ता में संशोधन भी किया।

खबर के मुताबिक विधायकों एमएलसी के वेतन भत्ते में बढ़ोतरी हो जाएगी इसके पहले विधायकों विधान पार्षदों के बिजली बिल की राशि में बढ़ोतरी की गई थी सरकार ने कहा कि विधान मंडल में सदस्यों का वेतन भत्ता में संशोधन से सांसदीय दायित्व एवं जन उपयोग कार्यों के निर्वहन में सुरक्षित रहेगा

 

वहीं पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग में अभियंत्रण सेवा के कनीय अभियंता के पद पर कुल 4 पदों का सृजन भी सरकार ने किया है। इसके अलावा विज्ञान एवं प्रावैद्यिकी विभाग के अंतर्गत कई इंजीनियरिंग कॉलेज में अलग-अलग पदों के सृजन को लेकर भी मंजूरी दी गई है।

 

सरकार ने बिहार फाइलेरिया निरीक्षक के संवर्ग संशोधन नियमावली 2022 की स्वीकृति पर भी मुहर लगा दी है। इतना ही नहीं मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अंतर्गत सिविल विमान निदेशालय के अंदर निदेशक संचालन सह मुख्य विमान चालक के पद पर संविदा के आधार पर नियोजन को भी मंजूरी दी गई है।

 

वहीं मेसर्स वेस्टवेल बायोरिफाइनरीज प्राइवेट लिमिटेड, गोपालगंज को पूर्व स्थापित क्षमता 75 किलो लीटर प्रति दिन के अतिरिक्त 22.5 किलो लीटर प्रति दिन क्षमता का अनाज आधारित इथेनॉल डिस्टलरी के क्षमता विस्तार के लिए सरकार ने 30 करोड़ 27 लाख रूपये के निजी पूंजी निवेश पर वित्तीय प्रोत्साहन क्लियरेंस की स्वीकृति दी है।

 

Share This Article