कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने कैमूर जिले के विभिन्न थानों में पदस्थापित 14 पुलिस अधिकारियों को इधर से उधर किया। इसको लेकर एसपी ने बताया कि विधि व्यवस्था के मद्देनजर व प्रशासनिक दृष्टिकोण से 14 पुलिस अफसरों को इधर से उधर कर दिया है। इसको लेकर एसपी ने आदेश भी जारी किया है। जिसमें बताया है कि आदेश पत्र के जारी होने के 24 घण्टे के अंदर सम्बंधित जगहों पर योगदान करने का निर्देश दिया है। एसपी ने बताया कि अधौरा थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर मनोज को पुलिस लाइन केंद्र के प्रभारी परिचारी प्रवर यानी सार्जेंट मेजर बनाये गये है। फिलहाल अधौरा थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष लोहरा थाने के थानाध्यक्ष रहे बालवृंद प्रसाद को बनाया गया है। मोहनिया थाने में पदस्थापित एएसआई सुजीत कुमार को सीसीएसएमयू, एएसआई रितु कुमारी को मोहनिया थाने के महिला हेल्प डेस्क से रक्षित अवर निरीक्षक द्वितीय पुलिस केंद्र भभुआ, दुर्गावती थाने में पदस्थापित एसआई संजीव मुर्मू को लोहरा थानाध्यक्ष, कुदरा थाने में अपर थानाध्यक्ष विधि व्यवस्था रहे एएसआई विजयानन्द पाठक को यातायात कार्यालय का प्रभारी बनाया गया है।
अनुमंडल न्यायालय मोहनिया में कोर्ट हाजत प्रभारी एएसआई प्रमोद कुमार सिंह को अनुसंधान इकाई करमचट थाना, मोहनिया थाने में अनुसंधान इकाई से अबू रूमान, अनुसंधान इकाई कुदरा थाना से प्रेम कांत बेसरा और एएसआई विजय कुमार राम को पुलिस केंद्र में पदस्थापित किया है। भभुआ थाने के अनुसंधान इकाई में तैनात एएसआई शक्ति सिंह को पुलिस कार्यालय विधि शाखा का प्रभारी व रामगढ़ थाना के अनुसंधान इकाई में पदस्थापित एएसआई पलट पासवान, दुर्गावती थाने के मालखाना प्रभारी एएसआई अर्जुन दास को बनाया है।