कैमूर के अरविंद तिवारी ने लॉस एंजेलिस में शोध पत्र प्रस्तुत कर गौरव बढ़ाया।

Patna Desk

 

जिले के रामपुर प्रखंड अंतर्गत भोरेयां ग्राम निवासी अरविंद कुमार तिवारी ने अमेरिका के लॉस एंजेलिस में दिनांक 26 से 30मार्च तक आयोजित G E O CONGRESS 2023 में अपना शोधपत्र प्रस्तुत किया । श्री तिवारी आमेरिक के विशेष आमंत्रण पर आई आई टी मुंबई से अपना शोध पत्र प्रस्तुत करने हेतु भाग ले रहे हैं। अरविंद कुमार तिवारी किसान श्री यमुना तिवारी के पुत्र हैं जो ग्रामीण अंचल के श्री नेहरू उच्च विद्यालय नौहट्टा रामपुर कैमू र से दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर बीटेक एमटेक तथा गेट के बाद वर्तमान में आईआईटी मुंबई के सिविल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में अनुसंधान कर रहे हैं। मई 2022 ये अपना शोधपत्र इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर सिडनी ऑस्ट्रेलिया में प्रस्तुत किए थे।

इस इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में विश्व के देशों से प्रोफेसर, शिक्षाविद् एवं शोधार्थी भाग ले रहे है। अरविंद तिवारी अपने इस गांव से आईआईटी मुंबई और फिर आईसीसी सिडनी यथा आमेरिका के इस सफर को माता पिता का आशीर्वाद ,कठिन परिश्रम और संघर्ष का परिणाम मानते हैं, वे बताते हैं कि यह मेरा सफर अत्यंत संघर्ष और रोमांच से भरा है ।अगर कोई भी छात्र अपने जीवन में लक्ष्य को निर्धारित कर मेहनत करता है तो वह एक न एक दिन जरूर सफल होता है ,भले हीं आप गांव से हों या फिर आपके पास कम संसाधन हो लेकिन यदि आप आपने लक्ष्य को लेकर दृढ़ संकल्पित हैं तो कोई भी बाधा आपको सफल होने से रोक नही सकता है।

Share This Article