कैमूर के उप विकास आयुक्त का जिला पार्षद लल्लू पटेल ने फूंका पुतला, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र।

Patna Desk

 

मंगलवार को भभुआ शहर के एकता चौक पर विरोध प्रदर्शन किया गया। साथ में एकता चौक पर जिला परिषद लल्लू पटेल द्वारा कैमूर के उप विकास आयुक्त गजेंद्र प्रसाद का पुतला फूंका। इस दौरान जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ़ लल्लु पटेल ने बताया कि निविदा रद्द वेंडरो से जल जीवन हरियाली मनरेगा योजना मे सामग्री लेन देन मे गलत तरीके से राशि निकाशी गयी है। इस लूट खसोट मामले की निष्पक्ष जांच कराने के लिए माननीय मुख्यमंत्री, प्रधान सचिव ग्रामीण विकास विभाग, आयुक्त ग्रामीण विकास विभाग, जिला अधिकारी कैमूर को पत्र भेजा व अपने सैकड़ो समर्थको के साथ आक्रोश व्यक्त किया। जिप सदस्य ने कहा कि कैमूर जिला मे विभागीय पत्रांक 232-04/02/20 तथा मनरेगा सरकुलर 19_20 के अध्याय 7 के आलोक मे प्रकाशित निविदा अनुलग्नाक देखा जाए। चैनपुर प्रखंड मे मनरेगा के चयनित वेंडर को 346 रुपया के जगह 400 के दर से भुगतान किया गया। जिस आरोप मे मनरेगा के पीओ को विभाग ने तलब किया है।

पत्र में जिप सदस्य ने बताया है कि दिनांक 11/08/2022 को विभाग के द्वारा तकनिकी निविदा खोला गया। निविदा मे गैबियन (बास) का द र 346 रुपया निर्धारित किया गया। फिर चैनपुर मे 400 के रेट से करोडो का भुगतान सरकारी राशि का गबन है। इन सब के जिम्मेवार डीडीसी है। आखिर क्यों नहीं अब तक राशि रिकवरी हुआ। इस मामले मे कमिटी राज्य अस्तर से कमिटी गठित कर हम लोग के उपस्थिती मे सारे प्रकरण की जांच की जाए। जिससे वित्तीय नियमो के विरुद्ध कार्य करने और लूट खसोट का मामला उजागर हो सके।

-पंचायत मे 30 से 40 रुपया का घटिया क़्वालिटी का डस्टबिन बाटा गया

साथ ही विकास सिंह ने आरोप लगाया कि कैमूर जिला मे स्वच्छता के नाम पर डस्टबिन वितरण के लिए प्रखंड के चार पंचायत का चयन किया गया। इसके लिए 15-15 लाख की निकासी की गयी। सरकार के द्वारा जारी निर्देश मे देख सकते है कि उच्च कोटि नीलकमल का डस्टबिन वितरण करना है इसके बावजूद पंचायत मे 30 से 40 रुपया का घटिया क़्वालिटी का डस्टबिन बाटा गया है वो भी सूची गलत प्रस्तुत की गयी है। जिसके जिम्मेवार डीडीसी है। इनको इसमें 10 प्रतिशत कमिसन मिला है। मै सरकार से मांग करता हूँ कि तत्काल सभी पंचायत मे जांच किया जाएकि कितने लोग को लाभ मिला है जिनको मिला भी है उसकी गुणवत्ता की जांच कर उचित कारवाही की जाए।

वही जिला परिषद लल्लू पटेल ने आम लोगों से कहा कि आप सभी लोग डीडीसी से पूछिए कि क्या चैनपुर मे मनरेगा के पीओ द्वारा सरकार की करोडो रुपया गलत तरीके से निकाल लिया गया। क्या सच है अब तक कार्रवाही क्यों नहीं हुई।

Share This Article