कैमूर के चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर सड़क दुर्घटना रोकने के लिए डीएम सावन कुमार ने दिया कई आवश्यक उपाय व निर्देश।

Patna Desk

 

सोमवार को जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार के द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित बैठक आयोजित की गई और निम्न दिशा निर्देश दिया। बैठक में जिले के चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर सड़क दुर्घटना रोकने हेतु सभी आवश्यक उपाय करने का निदेश दिया गया। बैठक में एनएच एवं एनएचएआइ की तरफ़ से कोई भी प्रतिनिधि उपस्थित नहीं हुए। जिला पदाधिकारी द्वारा उनके डिपार्टमेंट को लिखने का निर्देश दिया गया है। बैठक में परिवहन पदाधिकारी को हेलमेट चेकिंग एवं पॉल्यूशन चेकिंग बढ़ाने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी पंचायतों में सड़क सुरक्षा से सम्बंधित नुक्कड़ नाटक कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में छोटा छोटा वीडियो बनाकर चौराहों पर प्रदर्शित करने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया गया। बैठक में यातायात नियम के बारे में समय-समय पर स्कूलों में बताने का निर्देश दिया गया। बैठक में गुड समेरियन के चयन करने हेतु निर्देशित किया गया । बैठक में नो हेलमेट नो पेट्रोल का निर्देश दिया गया।

Share This Article