गुरुवार को जिला पदाधिकारी सह-अध्यक्ष, जिला स्वास्थ्य समिति, फैमूर की अध्यक्षता में कैमूर जिलान्तर्गत संचालित हेल्थ वेलनेस सेन्टर कार्यक्रम की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सिविल सर्जन, कैमूर गैर संचारी रोग पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला लेखा प्रबंधक, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक, जिला योजना समन्वयक, प्रोग्राम पदाधिकारी जपाइगो, सभी सी०एच०ओ० एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित हुए। बैठक में जिले में संचालित स्वास्थ्य संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों की प्रगति स्वास्थ्य संस्थानवार अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई जिले में संचालित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों जैसे-जननी एवं बाल सुरक्षा योजना, परिवार नियोजन कार्यक्रम, प्रसव पूर्व सेवा, मातृत्व व शिशु मृत्यु दर में कमी, टीकाकरण, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं 34 प्वाइंट इंडिकेटर की प्रगति पर विशेष रूप से चर्चा की गयी।
बैठक में स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान निम्न निर्देश दिये गये। जिसमें. ई-संजीविनी ओ०पी०डी० शतप्रतिशत करने हेतु निदेश दिया। एन०सी०डी० स्क्रेनिंग हेतु निदेश दिया गया। डेली रिर्पोटिंग हेतु निदेश दिया गया। मंथली रिर्पोटिंग शतप्रतिशत करने हेतु निदेश दिया गया। फैसिलिटि इमेज ब्रांडिंग अपलोडिंग शतप्रतिशत करने हेतु निदेश दिया गया। वेलनेस रिपोर्टिंग हेतु निदेश दिया गया। जन आरोग्य समिति का गठन शतप्रतिशत करने हेतु निदेश दिया गया। प्रसव पूर्व जांच शतप्रतिशत कराने हेतु निदेश दिया गया। परिवार नियोजन का शतप्रतिशत कार्य हेतु निदेश दिया गया। सर्वे, डियूलिस्ट, नियमित टीकाकरण का अनुश्रवण हेतु निदेश दिया गया।