कैमूर जिला में ठंड का प्रकोप जारी, जनजीवन अस्त व्यस्त।

Patna Desk

 

कैमूर जिले में ठंड से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। ठंड के चलते बाजारों में मंदी आ गई है। दुकानदार भी दुकानों पर बैठकर ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि ठंड के कारण बिक्री में काफी कमी आ गई है। सुबह से दुकान खोलने के बाद हम लोग ग्राहक का इंतजार करते है। लेकिन कभी कभार इक्का दुक्का लोग दुकानों पर सामान खरीदने के लिए आते है। वहीं गर्म कपड़ों की दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है। ठंड इस कदर बढ़ गई कि कई दुकानों पर बच्चों के लिए गर्म कपड़ों की किल्लत हो गई है। जनवरी माह के शुरूआत से ही ठंड ने भयावह रूप ले लिया है। कम होने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं लोग सुबह शाम अपने अपने घरों में आग जलाकर ठंड से राहत पा रहे है। शहर के विकास मार्केट के पास सिमरन इम्पोरियम कास्मेटिक के दुकानदार ओमप्रकाश जायसवाल ने कहा कि ठंड को लेकर काफी मंदा है। कम बिक्री हो रही है। लगन का समय है लेकिन बिक्री में कोई दम नहीं है। दिन भर दुकान में बैठा रहना पड़ रहा है। इक्का दुक्का लोग आ रहे है। ठंड से व्यवसाय पर काफी प्रभाव पड़ा है। बढ़ती ठंड को देखते हुए चिकित्सके कहते हैं कि लोगों को अधिक सावधान होने की जरूरत है। लगातार ठंड में इजाफा हो रहा है। सुबह 4 से 9 बजे के समय जब कोहरा और ठंड का असर हो, बाहर न निकलें। शरीर को गर्म कपड़ों से ढक कर ही बाहर निकलें। गर्म खाद्य पदार्थो का सेवन करें। ज्यादा तला, फैटी खाना न खाए।

Share This Article