गुरुवार को कैमूर जिले में 74 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों पर झंडारोहण के बाद गणतंत्र दिवस के महत्व को रेखांकित किया गया। भभुआ शहर के जगजीवन स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम हुआ। तमाम कमांडरों के नेतृत्व में शानदार परेड का आयोजन हुआ। परेड की सलामी मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री ने ली। इस दौरान जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला व पुलिस अधीक्षक ने ली। उत्कृष्ट कार्य करने वाले बहादुर पुलिस जवानों को प्रशस्ति पत्र व मेडल भी दिया गया। इस मौके पर जगजीवन स्टेडियम में जिला नियोजनालय विभाग स्वास्थ्य विभाग आईसीडीएस विभाग सामाजिक सुरक्षा विभाग समेत कई विभागों द्वारा झांकी निकाली गई और सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए जागरुक किया गया।
बतौर मुख्य अतिथि अपने सम्बोधन में कहा कि देश की स्वतंत्रता के लिए अनेक सेनानियों ने कुर्बानियां दी है, तभी आज इस चमकते सूरज के नीचे हम सब गणतंत्र दिवस का आनंद ले पा रहे हैं। आम तौर पर यह जिला पिछड़े जिलों में जाना जाता है, पर इस शुभ अवसर पर भरोसा दिलाता हूँ कि न्यायिक, प्रशासनिक, पुलिस, मीडिया के साथ जन सहयोग से बलिया को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। इस अवसर पर न्यायिक, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ अन्य लोग मौजूद थे।