कैमूर में नवनियुक्त 2405 शिक्षको को मिला नियुक्ति पत्र प्रभारी मंत्री कार्यक्रम में शामिल हुए।

Patna Desk

 

बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित 2405 शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र गुरुवार को टाउन हाई स्कूल में दिया गया। नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री सह राज्य के श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम मौजूद रहे। कई अभ्यर्थियों को प्रभारी मंत्री द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया। इस मौके पर भभुआ विधायक भरत बिंद,मोहनिया विधायक संगीता कुमारी,जिलाधिकारी सावन कुमार,जिला शिक्षा पदाधिकारी सुमन शर्मा मौजूद रहे। टाउन हाई स्कूल में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का उद्घाटन प्रभारी मंत्री ने किया। इस मौके पर पटना में आयोजित कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट किया गया।नियुक्ति पत्र पाकर नए शिक्षकों के चेहरे खिल उठे।गौरतलब हो कि कैमूर में वर्ग 1 से 5 में सामान्य वर्ग में 1258 जबकि उर्दू में 139 शिक्षकों ने ज्वाइन किया है।बीपीएससी से वर्ग 9 एवं 10 में अंग्रेजी विषय के 60 शिक्षकों ने योगदान किया है।जबकि विज्ञान के 74, गणित के 94,सामाजिक विज्ञान के 96, संस्कृत के 61,उर्दू के 26 और हिंदी के 102 शिक्षकों चयनित हुए हैं। इसके अलावा वर्ग 11 और 12 में जंतु विज्ञान में 22,वनस्पति विज्ञान में 16, रसायन शास्त्र में 15,गणित में 38, भौतिकी में 8, भूगोल में 7,इतिहास में 62, गृह विज्ञान में 4, संगीत में 16, दर्शनशास्त्र में 2,राजनीति शास्त्र में 20, समाजशास्त्र में 5,अकाउंटेंसी में 4,बिजनेस स्टडी में 21, इंटरप्रायोरिशिप में 4 कंप्यूटर विज्ञान में 144,अंग्रेजी में 46, हिंदी में 32 संस्कृत में 9 और अर्थशास्त्र में 8 शिक्षक अपनी सेवा देंगे। बीपीएससी के आयोजित परीक्षा के नवनियुक्त शिक्षको के स्कूल आवंटन की प्रक्रिया अब सॉफ्टवेयर के माध्यम से शुरू होगी।नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद बंद रही। इस दौरान भभुआ एसडीओ और डीएसपी कई थानों के थानाध्यक्ष सहित काफी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहे।

Share This Article