NEWSPR डेस्क। खबर कैमूर से है। स्थानीय प्रखंड के कर्णपुरा रेलवे गेट नंबर 63 पर बुधवार की शाम 4 बजे के आसपास कर्णपुरा और पिपरा गांव के छात्र-छात्राओं और गांव के लोगों ने रेलवे फाटक बंद किए जाने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे एसडीएम,डीएसपी सहित दुर्गावती सीवो,थाना अध्यक्ष के अलावे पुलिस बल के जवान ग्रामीणों को समझा रहे। ग्रामीणों का कहना है कि अधिकांश खरीद-फरोख्त, खेती, हॉस्पिटल और गांव के बच्चों के स्कूल जाने या ट्रेन पकड़ने के लिए लोग गांव के पश्चिमी गेट से ही 15 मिनट का रास्ता तय कर आते और जाते हैं।
जिसे मंगलवार को एसडीएम द्वारा बंद करने का अल्टीमेटम दिया गया। जिसके कारण ग्रामीणों में आक्रोश भड़क गया। रेलवे विभाग के द्वारा गांव के पूरब साइड में 63 नंबर गेट पर रेलवे ओवरब्रिज नहीं बनाया गया। जिसके कारण ग्राम वासियों को रोजमर्रा का सामान खरीदने और दुर्गावती प्रखंड मुख्यालय में बने इंटर कॉलेज और प्राथमिक विद्यालय तथा रेलवे स्टेशन पर आने-जाने पढ़ने का क्रम पूरी तरह बाधित हो जायेगा। यहां रेलवे ओवर ब्रिज नहीं बनने से गांव के लोगों को पूर्वी ओवरब्रिज से आना जाना पड़ेगा।
जिससे करीब 5 से 6 किलोमीटर की दूरी तय करके आना पड़ेगा। जिससे मजबूर होकर ग्रामीणों के द्वारा यह मांग की गई कि गांव की पश्चिम तरफ 63 नंबर गेट पर भी ओवर ब्रिज बनाया जाए। जब तक ओवर ब्रिज पश्चिम की तरफ गेट पर नहीं बनता तब तक उसे बंद न किया जाए। यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
कैमूर/भभुआ से ब्रजेश दुबे की रिपोर्ट