कैमूर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77 वां स्वतंत्रता दिवस प्रभार मंत्री, डीएम व एसपी ने राष्ट्रीय ध्वज को दी सलामी।

Patna Desk

 

कैमूर में हर्षोल्लास के साथ 77 वा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। जिला मुख्यालय स्थित जगजीवन स्टेडियम में राज्य के श्रम संसाधन मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री सुरेंद्र राम ने झंडोत्तोलन किया।अपने संबोधन में प्रभारी मंत्री ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में जानकारी दी। कैमूर में शिक्षा स्वास्थ्य क्षेत्र में हुए बेहतर कार्यों को भी बताया।जिला समाहरणालय में डीएम सावन कुमार ने ध्वजारोहण किया। एसपी ललित मोहन शर्मा ने पुलिस लाइन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।जिला परिषद में जिप अध्यक्ष रिंकी सिंह,विकास भवन में उप विकास आयुक्त डॉक्टर गजेंद्र सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश राधेश्याम शुक्ल ने व्यवहार न्यायालय में ध्वजारोहण किया। इसके अलावा जिलाधिकारी सावन कुमार और एसपी ललित मोहन शर्मा महादलित टोले में आयोजित किए गए झंडोत्तोलन कार्यक्रम में पहुंचे।सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों सहित विभिन्न कार्यालयों में भी ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर शिक्षण संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। जिसमें स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कैमूर में हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस का महापर्व आयोजित हुआ। जिलाधिकारी सावन कुमार एसपी ललित मोहन शर्मा ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिलेे के लोगों को बधाई दी।

Share This Article