कैमूर मे आजादी के वीर सपूतों को याद कर 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर शान से डीएम ने तिरंगा लहराया

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- कैमूर, आजादी के वीर सपूतों को याद करते हुए 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर कैमूर में हर्षोल्लास और शांतिपूर्ण वातावरण में आजादी का राष्ट्रीय पर्व सम्पन्न हुआ। मुख्य कार्यक्रम स्थल जगजीवन स्टेडियम में डीएम सावन कुमार ने ध्वजारोहण किया।मुख्य कार्यक्रम स्थल पर जिले के कई गणमान्य,बुद्धिजीवी,समाजसेवी और आम लोग जश्न ए आजादी के कार्यक्रम में मौजूद रहे।जिसमें एसपी सहित जिले के वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी पुलिस विभाग के अधिकारी शामिल हुए।

समाहरणालय में जिलाधिकारी सावन कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।पुलिस लाइन में एसपी ललित मोहन शर्मा,विकास भवन में उप विकास आयुक्त ज्ञान प्रकाश,जिला परिषद में जिप अध्यक्ष रिंकी सिंह,अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ सदर थाने में थानाध्यक्ष सहित विभिन्न सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानो में राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई।स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कई जगह पर तिरंगा यात्रा भी निकल गई।प्रभात फेरी का भी आयोजन हुआ।महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा कार्यक्रम की दीवानगी देखी गई।शिक्षण संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ।

Share This Article