कैमूर मे आज भारी बारिश के आसार, IMD का अलर्ट

Patna Desk

 

NEWSPR DESK -कैमूर,बिहार में हो रही बारिश से लोगों को थोड़ी राहत मिली है. कल से अगले 4 दिनों तक पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश के साथ मानसून पूरी तरह सक्रिय रहने वाला है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र का यह पूर्वानुमान है।

बीते सोमवार को मौसम कुछ कमजोर रहा. खासकर दक्षिण बिहार में तापमान में बढ़ोतरी के साथ उमस भरी गर्मी रही. आज (मंगलवार) के मौसम की बात करें तो पुरे शाहाबाद परिक्षेत्र के चारों जिलों में में भारी बारिश की संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार आज ज्यादातर जिलों में हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा के आसार हैं. चार जिलों में कुछ-कुछ जगहों पर भारी वर्षा के साथ वज्रपात की चेतावनी दी गई है. इनमें कैमूर, रोहतास, बक्सर, और आरा शामिल है. वहीं उत्तर और दक्षिण के पूर्वी इलाके में भी वज्रपात के साथ मध्यम स्तर की वर्षा की संभावना बन रही है।

Share This Article