कैमूर मे मोहनिया अनुमंडल के एसडीएम आवास पर निगरानी का छापा भ्रष्टाचार व आय से अधिक संपत्ति का मामला।

Patna Desk

 

कैमूर जिला के मोहनिया अनुमंडल के मोहनिया अनुमंडल पदाधिकारी के पद पर तैनात एसडीएम सतेन्द्र प्रसाद के सरकारी आवास पर छापेमारी किया गया। एसडीएम के सरकारी आवास पर छापेमारी निगरानी की टीम ने किया। पटना से निगरानी की 10 सदस्यीय टीम मोहनिया पहुंची और एसडीएम के सरकारी आवास पर छापेमारी किया। निगरानी के छापेमारी के दौरान एसडीएम के सरकारी आवास से निगरानी विभाग की टीम को कुछ नहीं मिला। निगरानी विभाग की टीम ने एसडीएम आवास से एक एटीएम कार्ड बरामद किया। जिसे जब्त कर वह अपने साथ ले गई। इस बाबत निगरानी की टीम ने मीडिया कर्मियों से कुछ भी बताने के लिए इंकार किया। निगरानी की टीम ने यह करवाई आय से अधिक संपत्ति के मामले में की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कैमूर जिला के मोहनिया अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद के ऊपर निगरानी के स्पेशल सेल में आय से मामला में कांड  दर्ज हुआ था।

कांड के आलोक में गुरुवार को पटना से निगरानी विभाग की 10 सदस्य टीम मोहनिया पहुंची। इस दौरान पुलिस सुरक्षा के बीच में निगरानी के दस सदस्य टीम ने सबसे पहले अनुमंडल कार्यालय मोहनिया पहुंची। यहां पर निगरानी की टीम ने काफी जांच पड़ताल किया जांच पड़ताल करने के बाद निगरानी विभाग की टीम ने सफल परिसर के रास्ते होते हुए मोहनिया अनुमंडल पदाधिकारी के सरकारी आवास पर पहुची और सरकारी आवास पर निगरानी विभाग की टीम ने विधिवत जांच किया। जांच के दौरान निगरानी विभाग की टीम को सरकारी आवास से कुछ भी नहीं मिला। हालांकि टीम को एटीएम कार्ड मिला। वह पटना ले गई। इस दौरान सुरक्षा को लेकर भभुआ से एसआई विनय कुमार एवं महिला थाना के थानाध्यक्ष ऋतू कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।

Share This Article