कैमूर जिले के भभुआ शहर के अखलासपुर रोड में बाइक सवार अपराधियों ने एक सीमेंट दुकानदार को गोली मार कर फरार हो गए। घटना के बाद युवक को जख्मी हालत में सदर अस्पताल भभुआ पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मीली जानकारी के अनुसार भभुआ शहर के अखलासपुर रोड पर दो बाइक सवार पांच अपराधियों ने एक सीमेंट दुकानदार के उपर गोली चला दिया। गोली दुकान में बैठे हुए दुकानदार के सीने में लग गई। गोली की आवाज सुनते ही इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं, मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर बनारस के लिए रेफर कर दिया। घायल दुकानदार भभुआ शहर के आजाद नगर निवासी राजवंश प्रसाद का 36 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार बताया गया है।