कैमूर सहित पुरे शाहाबाद परिक्षेत्र में अगले चार दिनों तक गर्मी और लू से राहत, 13 अप्रैल तक जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट

Patna Desk

NEWSPR DESK- समूचे शाहाबाद परिक्षेत्र में अभी अगले चार दिनों तक बारिश को लेकर मौसम विभाग की चेतावनी जारी है. विभाग की ओर से एक्स पर पोस्ट कर प्रदेश के कई जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

विभाग के अनुसार मौसम में बड़ा बदलाव होने की आशंका है. दिन में धूप निकलने की वजह से पिछले 24 घंटे से तापमान में वृद्धि तो हुई, लेकिन सर्वाधिक तापमान 40°C के पार ही रहा

 

बता दें कि 10 अप्रैल से 13 अप्रैल तक 30-40 किमी प्रति घंटा हवा की रफ्तार के साथ बारिश होगी. बिहार स्थित पटना मे मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एसके सुमन ने बताया कि ’13 अप्रैल तक शाहाबाद परिक्षेत्र के चारों जिला कैमूर, सासाराम, बक्सर, आरा में हल्की बारिश की आशंका है. इसकी शुरुआत आज से ही दिखने लगेगी. आज प्रदेश के 21 जिलों में मेघगर्जन के साथ बिजली चमकने की संभावना है. इस दौरान इन जिलों में तेज हवा भी चलेगी

 

विभाग के अनुसार शाहाबाद के कैमूर समेत रोहतास,बक्सर,आरा में मेघगर्जन के साथ बिजली भी चमकने की संभावना है. इस दौरान इन सभी जिलों में झोकों के साथ तेज हवा चलेगी.

 

वहीं कल यानी 11 अप्रैल को भोजपुर, बक्सर, भभुआ, रोहतास में हल्की बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है।

Share This Article