नई दिल्ली। अमेरिका में उप राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। पार्टी ने भारतीय मूल की कमला हैरिस को अपना कैंडिडेट बनाया है। डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन ने मंगलवार को ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी। कमला हैरिस फिलहाल कैलिफोर्निया की सीनेटर हैं। इस सूचना के बाद भारतीय-अमेरिकी समुदाय में खुशी की लहर है।
काम की तारीफ
जो बाइडेन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘ये बताते हुए मुझे गर्व हो रहा है कि कमला हैरिस को मैंने अपना उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना है।’ बाइडेन ने कमला को एक बहादुर योद्धा और अमेरिका के सबसे बेहतरीन नौकरशाहों में से एक बताया। उन्होंने अगले ट्वीट में कहा, ‘जब कमला हैरिस कैलिफोर्निया की अटॉर्नी जनरल थीं तब से मैंने उनको काम करते हुए देखा है। मैंने खुद देखा है कि उन्होंने कैसे बड़े-बड़े बैंकों को चुनौती दी, काम करने वाले लोगों की मदद की और महिलाओं-बच्चों को शोषण से बचाया। मैं उस समय भी गर्व महसूस करता था और आज भी गर्व महसूस कर रहा हूं जब वो इस अभियान में मेरी सहयोगी होंगी।
अमेरिका में रह रहे भारतीय समुदाय में खुशी की लहर
भारतीय मूल की सीनेटर कमला हैरिस के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर चयन से भारतीय-अमेरिकी समूह काफी खुश हैं। अमेरिका भर में अग्रणी भारतीय-अमेरिकी समूहों ने कहा कि सीनेटर कमला हैरिस के उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के चयन की सराहना करते हुए कहा है कि यह अमेरिका में पूरे समुदाय के लिए गर्व और उत्सव का पल है। इस मौके पर भारतीय मूल के अमेरिकी और इंडिस्पोरा के संस्थापक एम आर रंगास्वामी ने कहा कि भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लिए एक अद्भूत क्षण है। भारतीय-अमेरिकी अब राष्ट्रीय फेबरिक में एक मुख्यधारा के समुदाय हैं।
मां का रिश्ता है भारत से
दरअसल, 55 साल की हैरिस, जिनके पिता जमैका के रहने वाले अफ्रीकी हैं और मां भारतीय हैं, वर्तमान में कैलिफोर्निया से अमेरिकी सीनेटर हैं। हालांकि, कमला हैरिस खुद पिछले साल तक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार थीं। बता दें कि अमेरिका में 3 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव है।