कुमार विक्रांत
पटना। राजधानी के बीएमपी 1 में दो कॉन्स्टेबल द्वारा खुद को गोली मारने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस घटना में दोनों कॉन्स्टेबल की मौत हो गई है। मरनेवालों में एक महिला कॉन्स्टेबल भी शामिल हैं।

मामले में मिली जानकारी के अनुसार बीएमपी एक में कार्यरत कॉन्स्टेबल ने पहले महिला कर्मी को गोली मार कर हत्या की, फिर उसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के सामने आने के बाद बीएमपी परिसर में हड़कंप मच गया है। शुरूआती जानकारी के अनुसार मामला प्रेम प्रंसग का बताया जा रहा है, लेकिन इस पर कुछ भी स्पष्ट रुप से नहीं कहा गया है।
मौके पर पुलिस के वरीय अधिकारी पहुंच गए हैं और मृतको के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की बात कही गई है। पुलिस का कहना है कि दोनों ने खुद को गोली क्यों मारी, इसके बारे में जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।