कॉपरेटिव बैंक चुनाव को लेकर अस्थावा विधायक जितेंद्र कुमार ने पैक्स अध्यक्ष सह व्यापार मंडल से मुलाकात कर चलाया जनसंपर्क अभियान।

Patna Desk

 

 

आगामी नालंदा कॉपरेटिव बैंक चुनाव को लेकर अस्थावा विधायक जितेंद्र कुमार ने नूरसराय प्रखंड और रहुई के विभिन्न पंचायतों के पैक्स अध्यक्ष सह व्यापार मंडल से मुलाकात कर जनसंपर्क अभियान चलाया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सहकारिता एक दूसरे के सहयोग से चलता है। हम लोग सहयोग, दलगत भावना से ऊपर उठकर सब को एक साथ लेकर चलते हैं। वर्तमान में सहकारिता विभाग जो अव्यवस्था को व्यवस्थित करना है मान सम्मान में किसी प्रकार का आज नहीं आए यही हम लोग का मुख्य एजेंडा है।

किसी भी पैक्स अध्यक्ष को धान अधिप्राप्ति सिलसिले में या कृषि लोन लेने के सिलसिले में परेशानी नहीं हो। किसी तरह की कोई नजायज वसूली ना हो। जैसा कि अभी वर्तमान अध्यक्ष के कार्यकाल में लगातार पैक्स अध्यक्षों को दोहन किया जा रहा था। शोषण के साथ साथ नजायज वसूली की जा रही थी।लोगो का चेहरा देखकर काम किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि आज जनसंपर्क अभियान के द्वारा नूरसराय प्रखंड के साथ साथ रहई प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जाकर पैक्स अध्यक्षों से मुलाकात कर अपने पक्ष में वोट करने को अपील किया।

Share This Article