कॉमर्शियल माइनिंग के आदेश के विरोध में 18 को कोल इंडिया में हड़ताल पर जाने की ट्रेड यूनियन ने की घोषणा

PR Desk
By PR Desk

राजू

बाघमाराः केंद्र सरकार द्वारा कॉमर्शियल माइनिंग के आदेश के विरोध में आगामी 18 अगस्त को देशव्यापी कोल इंडिया बन्दी को रणनीति ट्रेड यूनियन द्वारा निर्धारित की गई है।जिसे सफल बनाने को लेकर श्रमिक यूनियन अभी से ही तेवर में दिख रही है।

इसी संदर्भ में आज बीसीसीएल एरिया 04 के रामकनाली कोलियरी कार्यालय के समक्ष यूनियन नेता राजेश मण्डल के नेतृत्व में भारतीय मजदूर संघ की सम्बद्ध ईकाई धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ द्वारा विरोध दर्ज कराते हुए प्रदर्शन किया।मौके पर संघ के जिलाउपाध्यक्ष गुप्तेश्वर नोनिया सहित कई मजदूर भी उपस्थित रहे।
कॉमर्शियल माइनिंग के आदेश पर केंद्र सरकार के प्रति आक्रोश जताते हुए नेताओ ने कहा कि केंद्र के इस मजदूर विरोधी फैसले को सफल नही होने देंगे।इसके लिए पूर्व में भी आन्दोल चला है और आगे भी जारी रहेगा।

Share This Article