NEWSPR डेस्क। मोतिहारी में आज एक लड़की के बुलंद हौसले व उसके हिम्मत की बानगी देखने को मिली है। जहां एक ओर जिले में झपटमार गिरोह का आतंक लगातार बढ़ रहा है और ये गिरोह पलक झपकते ही लोगों के मोबाइल ,पर्स अथवा अन्य चीजें छीन लेता है। लोग मुंह ताकते रह जाते और इस गिरोह से पुलिस महकमा भी काफी परेशान था। क्योंकि शहर सहित देहाती क्षेत्रों में इस गिरोह का आतंक लगातार बढ़ रहा है।
इसी कड़ी में आज मोतिहारी शहर के छोटा बरियारपुर में केंद्रीय विश्व विधालय की एक छात्रा गोल्डी पांडेय की हिम्मत व हौसले की पूरे शहर में चर्चा हो रही है और लोग उसके बुलंद हौसले व हिम्मत की तारीफ करते नही थक रहे। शहर के बायपास रोड में एक अकेली लड़की गोल्डी पांडेय अपने कॉलेज जाने के लिए किसी वाहन के इंतज़ार में खड़ी थी कि अचानक एक बाइक पर सवार दो लड़के आते हैं और पलक झपकते ही उसका मोबाइल छीन लेते है और भागने लगते है।
लड़की कुछ समझ पाती तबतक वो दोनों झपटमार गायब हो जाते लेकिन लड़की ने हिम्मत नहीं हारी ओर पैदल ही चिल्लाते हुए उस बाइक के पीछे भागने लगती और राहगीरों को इसकी सूचना देती रहती है। लड़की की बात सुन राह से गुजर रहे युवकों ने बाइक से उनदोनों का पीछा करना शुरू करते हैं और उसे बड़ा बरियारपुर में दबोच लेते हैं। फिर क्या था अभी लड़की उस जगह पहुंचती की लोगों ने उनदोनों युवको की जमकर पिटाई कर दी और फिर लड़की भी उक्त जगह पर पहुंच जाती है और लोगों को अपनी आप बीती बताती है। जिसके बाद वहां छतौनी थाना की पुलिस पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
मोतिहारी से धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट