भागलपुर। साहब मुझे कॉलेज में मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलती है मांग करते हैं तो स्कूल प्रशासन फटकार लगा देते हैं। हम लोगों को स्कूल प्रशासन के तरफ से प्रताड़ित किया जाता है। हम लोग दूर-दूर से आते हैं। लेकिन यहां सुनने वाला कोई नहीं है। परीक्षा कब होना है कब होगा इसका कोई अता-पता नहीं चलता है। ना तो कॉलेज परिसर में नोटिस चिपकाई जाती है ना तो बताया जाता है यह बात सुंदरवती महिला कॉलेज के छात्रा साक्षी ने एसडीएम धनंजय कुमार को कहा .
कॉलेज की अव्यवस्था को लेकर छात्र उग्र हो गया, एसएम कॉलेज के प्रिंसिपल ने बताया की जगह कम होने की वजह से एक विषय का एग्जाम लिया गया और आगे स्थगित कर दिया गया, जिसकी सूचना भी कॉलेज परिसर में चिपका दिया गया है, लेकिन छात्रा का मांग था कि हम लोग दूर से आते है। अगर कॉलेज परिसर में हम लोगों के लिए जगह नहीं है तो हम लोगों को क्यों बुलाया जाता है। प्रदर्शन के दौरान शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक पर भी छात्र जमकर बरसे और उन्होंने कहा कि केके पाठक ने फरमान जारी कर हमलोगो से 75 प्रतिशत अटेंडेंस मांगी जाती है लेकिन जब हम लोग आते हैं तो हम लोग को कॉलेज कैंपस में बैठना पड़ता है सड़कों पर घूमना पड़ता है।
आक्रोशित छात्रा डीएम से शिकायत करने पहुंची-
सैकड़ो के तादाद में आक्रोशसित छात्रा डीएम कार्यालय पहुंचे, जहां पर छात्रा ने एसएम कॉलेज के अव्यवस्था को डीएम के सामने रखी.. डीएम से मिलने के बाद मौके पर एसडीएम धनंजय कुमार छात्र से मिलने पहुंचे। छात्र की समस्या को सुना, फिर एसडीएम साहब खुद एसएम कॉलेज पहुंच गए और वहां पर प्रिंसिपल से पूरी व्यवस्था का जानकारी ली। कई छात्रा ने एसडीम धनंजय कुमार के वाहन पर भी हमला कर दिया। कॉलेज कैंपस में कॉलेज प्रशासन के खिलाफ करीब 3 घंटे तक छात्रा हंगामा करते दिखी.
हंगामा की सूचना पर जाप के छात्र नेता पहुंचे –
इधर हंगामा की सूचना मिलने पर जन अधिकार पार्टी के छात्र नेता दर्जनों की संख्या में पहुंचे और कॉलेज की अव्यवस्था पर सवाल उठाएं। प्रिंसिपल से मिला उन्होंने कहा कि जगह कम होने की वजह से परीक्षा को स्थापित की गई। छात्र नेता ने बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के सचिव केके पाठक को भी अरे हाथों लिया और उन्होंने कहा कि जब केके पाठक के तरफ से फरमान जारी किया जाता है कि 75 प्रतिशत अटेंडेंस जरूरी है तो यह भी जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन का है कि उनको बैठने की जगह दी जाए।
एसडीएम ने बताया-
एसडीएम धनंजय को करने कहा कि हमने पूरी घटना कम की जानकारी कॉलेज प्रशासन से लिया। कॉलेज में जगह कम होने के वजह से परीक्षा को स्थगित कर दी गई थी। जिसको लेकर सैकड़ो की संख्या में छात्र आक्रोशित हो गए हम लोग होने मिलकर छात्रा से भी बातचीत की फिलहाल छात्रा सब मान गए। कॉलेज प्रशासन के तरफ से नोटिस चिपकाई जाएगी कि आगे परीक्षा कब होनी है हम लोग इसको देख रहे हैं।।