कोंदी पंचायत में वैक्सीनेशन के लिये लगी भीड़, कई बार बैरंग लौटे थे स्वास्थकर्मी, लोगों ने नहीं लिया था टीका

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बाढ़ अनुमंडल के पंडारक प्रखंड में कोंदी पंचायत है, यहां लोगों को वैक्सीन देने के लिये कई बार स्वास्थ्यकर्मी पहुंचे थे, पर कोविड टीका लेने के लिये लोगों में उत्साह नहीं था। यहां आज फिर स्वास्थ कर्मी टीका लगाने पहुंचे, पर इस बार यहां लोगों की भीड़ लगी है। कोंदी पंचायत के मुखिया मनोज राम का प्रयास सफल रहा है। मुखिया के प्रयासों के बाद यहां वैक्सीनेशन के लिये भीड़ लग गई । 18 से 45 वर्ष की लोगों में वैक्सीनेशन को लेकर काफी उत्साह दिख रहा है। पंचायत भवन में वैक्सीनेशन देने का काम किया गया। पंचायत भवन में बैठकर लोगों ने अपनी बारी का इंतजार किया और फिर वैक्सीनेशन करवाया। कोंदी पंचायत में ग्रामीणों की लग रही भीड़ इस बात को प्रमाणित करता है कि ग्रामीण क्षेत्र में भी लोग वैक्सीनेशन के प्रति काफी सजग हो गए हैं। पंचायत के करीब 370 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया। भीड़ इतनी काफी थी कि पंचायत पर आए सभी लोगों का टीकाकरण पूरा नहीं हो सका।

Share This Article