कोचिंग सेंटर में भोजपुरी गाने से टीचर छात्रों के साथ करते हैं मनोरंजन, पढ़ाई से थक जाते तो बजाते..दारु बजारु है चढ़ जा ल हो

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर बिहार के गया से है। जहां पढ़ाई के बाद एक कोचिंग सेंटर में भोजपुरी गाने पर जमकर मस्ती होती है। इस सेंटर का नाम है विकास कोचिंग सेंटर। जहां टीचर तीन घंटे तक पढ़ाकर इतने थक जाते कि रिफ्रेशमेंट के लिए स्मार्ट टीवी पर भोजपुरी गाना बजाते हैं। फिर मस्त मौला उसकी धुन का आनंद लेते हैं और ब्चचों को भी दिलाते हैं।

एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें पढ़ाने के बाद सेंटर में ‘दारु बजारु है चढ़ जा ल हो त केहू के नियत बिगड़ जा ला हो’ भोजपुरी सांग की धुन पर खूब मस्ती हो रही है। पढ़ाई के बाद मानसिक थकान दूर करने के लिए कुछ ऐेसे ही फूहड़ गीत बजाए जाते हैं। वहीं कम उम्र के लड़के उस सांग पर जमकर मस्ती करते और मस्ती में चूर होकर हूटिंग भी करते हैं। वहीं टीचर भी उनकी हूटिंग सुन खुद को गौरवान्वित महसूस करते हैं। ऐसा हम नहीं बल्कि वीडियो में उनके खड़े होने का जेस्चर पोस्चर बता रहा है।

मामला शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र में विकास कोचिंग सेंटर है। यहां दसवीं और बारहवीं की कोचिंग दी जाती है। बता दें कि वीडियो के माध्यम से सभी विषयों की यहां पढ़ाई होती है। केवल सभी विषय ही नहीं बल्कि फूहड़ भोजपुरी सांग की भी पढ़ाई होती है। तीन घंटे का क्लास खत्म होने के बाद यहां भोजपुरी सांग पर बच्चे जमकर मस्ती करते हैं। नथुनिया पर बरसे नोट सरीखे फूहड़ सांग का वीडियो चलाया जाता है। जिसमें एक्ट्रेस  एक्टर का लहंगा खींचने तक का एक्शन तक पोज देता हुआ नजर आता है।

इधर कोचिंग सेंटर के संचालक विकास यादव जो खुद बच्चों को पढ़ाते भी हैं। उनसे जब फोन पर बात हुई तो उन्होंने बड़े ही हंसते हुए अदांज में कहा कि हां तीन घंटे की पढ़ाई के बाद कोचिंग सेंटर में मनोरंजन के लिए गीत बजाए जाते हैं। यहीं नहीं उन्होंने छात्रों के पाले में गेंद फेंकते हुए कहा कि बच्चे डिमांड करते हैं। जब उनसे यह पूछा गया कि यह वीडियो कब का है तो उन्होंने बताया कि बीते सोमवार का। यहीं नहीं जब उनसे यह पूछा गया कि कौन सा गाना बज रहा था तो उन्होंने बड़े ही हंसते ही अंदाज में बताया कि नथुनिया पर नोट बरसे हें… हें… हं।

गया से मनोज की रिपोर्ट

Share This Article