कोटा में नीट की तैयारी कर रहे छात्र ने पंखे से लटक दी जान, कम अंक आने से डिप्रेशन में था ।

Patna Desk

रोहतास: कोटा में नीट की तैयारी कर रहे छात्र ने पंखे से लटक दी जान, कम अंक आने से डिप्रेशन में था

बिहार के रोहतास जिले के दरिहट थाना अंतर्गत भड़कुड़िया गांव के रहने वाले छात्र ने राजस्थान के कोटा में खुदकुशी कर ली जैसे ही परिजनों को इस हादसे की खबर लगी परिजनों का रो कर हाल बेहाल है वही गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है।

मिली जानकारी के मुताबिक डेहरी अनुमंडल के भड़कुड़िया का रहने वाला 18 साल का छात्र आदर्श राज ने राजस्थान के कोटा में खुदकुशी कर ली है।इस घटना की सूचना मिलते ही गांव से परिजन कोटा के लिए रवाना हो गए हैं।

बता दे की आदर्श राज ‘नीट’ की तैयारी करने के लिए राजस्थान के कोटा गया हुआ था।वहां अपने फुफेरे भाई व बहन के साथ रखकर नीट की तैयारी कर रहा था लेकिन इस बार कम टेस्ट एग्जाम में कम अंक मिलने से वह डिप्रेशन में था और अपने ही बन्द कमरे में फांसी लगा कर पँखा से झूल गयाबता दे की मृतक किशोर आदर्श राज मात्र एक भाई-बहन था।

बताया जाता है कि वह बीती रात अपने कमरे में बंद कर पढ़ाई कर रहा था जब खाना खाने के लिए उसकी बहन बुलाने गई तो कमरे के दरवाजे को काफी नॉक करने के बाद किसी तरह की आवाज नही मिली तब दरवाजे को तोड़ कर देखा गया तो सभी के होश उड़ गए आनन फानन में उसे नजदीक के हस्पताल ले जाया गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी ।

परिजनों ने बताया कि टेस्ट परीक्षा में उसे कम अंक लाया था। जिसको लेकर वह डिप्रेशन में था। कोटा में एक फ्लैट लेकर वह उसकी बहन के अलावा दो लोग और रह रहे थे। कम अंक आने से वह परेशान था इसी कारण छात्र ने खुदकुशी का रास्ता चुना।

इधर घटना की सूचना मिलते ही परिजन कोटा के लिए रवाना हो गए हैं। जबकि गांव में मृतक का दादा नारायण सिंह मौजूद है।

Share This Article