NEWSPR डेस्क। मुंगेर में नक्सल गतिविधि के तेज़ होने के बाद से लगातार पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। इसी कड़ी में आज पुलिस को सुचना मिली थी की नक्सल कमांडर परवेज़ दा अपने साथियों के साथ शामपुर थाना क्षेत्र के घोड़ाखुर के जंगल में किसी घटना को अंजाम देने की रणनीति बना रहा है। इसके बाद पुलिस और कोबरा टीम ने कॉम्बिग ऑपरेशन चलाया।
इस मामले में एसपी जग्गुनाथ रेड्डी जलारेड्डी के निर्देश नक्सल ऑपरेशन एएसपी कुणाल कुमार ने कॉम्बिग ऑपरेशन को लिड करते हुए सर्च ऑपरेशन किया। सुचना के अनुसार कोबरा और नक्सलियों के बीच सैकड़ों राउंड फायरिंग हुई। इस फायरिंग के बाद नक्सल कमांडर परवेज़ दा अपने साथियों के साथ भागने में सफल रहा। इस दौरान दोनों तरफ से घंटों गोलीबारी होने के कारण जंगलों में कई वृक्ष भी गोली से छिला गया है।
बता दें कि इन दिनों मुंगेर जमुई और लखीसराय पुलिस के द्वारा मुस्ताक रहने के कारण तीनों जिला के बॉर्डर पर एसपी के निर्देश पर एसटीएफ एवं सीआरपीएफ बल्कि जवानों की तैनाती कर टेंपो खोल दिया गया है। जिस कारण नक्सलियों की गतिविधि होने से तुरंत पुलिस विभाग को इसकी सूचना मिल जाती है जिस कारण पुलिस भी त्वरित कार्रवाई करते हुए नक्सली के विरुद्ध कार्रवाई करने में जुट जाते हैं।
पुलिसिया दबिश के कारण पिछले दिनों मुंगेर जिला अंतर्गत भीम बांध जंगल में 3 इनामी हार्डकोर नक्सली मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी संजय कुमार, सीआरपीएफ डीआईजी मुजफ्फरपुर रेंज विमल कुमार बिष्ट, मुंगेर एसपी जग्गू नाथ रेड्डी जिला रेड्डी एवं जमुई एसपी चोर सोमानी के सामने हार्डकोर कुख्यात नक्सली बालेश्वर कोरा अर्जुन कोड़ा नागेश्वर कोड़ा ने हथियार के साथ आत्मसमर्पण किया था।
यह तीन हार्डकोर नक्सली के गिरफ्तार होने के बाद लगातार मुंगेर पुलिस को सफलता मिलते गया। इस दौरान लगातार मुंगेर पुलिस ने छापेमारी कर नक्सलियों के ठिकाने से वॉकी टॉकी नक्सली झंडा ब्लास्ट करने वाला बम सहित कई आपत्तिजनक सामान को बरामद करते हुए इस धंधे में संलिप्त लगभग आधा दर्जन नक्सली को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया है।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट