डेस्क – दशहरा पूजा के पावन अवसर पर हर साल सजावट होती आ रही है। देश भर में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाती रही है। लोग इस पूजा को धुम-धाम से मनाते है लेकिन कोरोना जैसी आपदा के कारण 2020 में आपको वो चहलकदमी देखने नहीं मिलेगी। कोरोना को देखते हुए औरंगाबाद के नगर थाना में सदर एसडीओ डॉ0 प्रदीप कुमार और एसडीपीओ अनूप कुमार के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक की गई।
इस बैठक में सदर एसडीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि कोरोना काल को देखते हुए दुर्गा पूजा मनायी जाएगी। पंडाल में प्रतिमा नहीं स्थापित की जाएगी। किसी भी प्रकार की सजावज नहीं की जाएगी। चुकिं यह पूजा लोगों की आस्था से जुड़ी है इसलिए लोगों को पूजा करने से वंचित नहीं किया जाएगा। लेकिन प्रतिमा अगर धर्म अस्थल में रखा गया, तो पूजा अर्चना पर कोई पाबंदिया नहीं लगाई जा रही है। लोग समाजिक दूरी को लेकर माता रानी की पूजा अपने-अपने घरों में कर सकते है।