मुकेश कुमार
पटना सिटीः कोरोना महामारी के बीच पटना का सबसे बड़ा दूसरा अस्पताल NMCH को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड अस्पताल घोषित किया गया जहां सिर्फ कोरोना से संक्रमित मरीज़ो की इलाज़ के लिए समुचित व्यवस्था की गई है। यहां कोरोना से संक्रमित मरीज़ो की तादात लगातार बढ़ रही है तो वही कोविड अस्पताल में कोरोना के मरीज़ो के साथ लापरवाही भी उजागर हो रही है।
विगत कुछ दिनों में एनएमसीएच की लापरवाही का वीडियो खूब वायरल भी हुआ जिसको लेकर विपक्ष के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर जमकर निशाना भी साधा। उसके बावजूद आज भी एनएमसीएच अस्पताल की शर्मनाक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें कोरोना से मरे मरीज को वार्ड में छोड़ दिया गया। जहां वार्ड में रह रहे मरीज के परिजनों ने वीडियो बनाकर वायरल कर अस्पताल परिसर में हंगामा भी किया। वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल प्रबंधक से लेकर स्वास्थ्य विभाग तक हड़कंप मच गया। जिसके बाद आनन फानन में पटना प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल, पटना जिलाधिकारी कुमार रवि समेत तमाम अधिकारी अस्पताल पहुँच गए। जहाँ अस्पताल अधीक्षक डॉ. निर्मल कुमार सिन्हा और अस्पताल प्राचार्य व डॉक्टरों की टीम के साथ बैठक की गई। बैठक में अस्पताल के इनदिनों हुए लापरवाही पर विशेष चर्चा की गई। वही बैठक के बाद पटना प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल ने बताया कि अस्पताल में जो कमी थी उसपर विचार विमर्श कर दूर कर दिया गया है वही कोरोना मरीज़ो की इलाज़ के लिए और भी समुचित व्यवस्था की गई है।
अब नहीं होगी कोई समस्या
पटना डीएम रवि कुमार ने बताया कि एनएमसीएच में आनेवाले मरीजों को अब किसी प्रकार की कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि अस्पताल में प्रर्याप्त ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा यहां प्लाज्मा थेरेपी की भी सुविधा जल्द मिलेगी। इसके लिए टीम पहुंच गई है।