कोरोना के कहर ने इस बार बचाया रावण, मेघनाथ और कुम्भकरण की जान…

NewsPR Live

PATNA DESK – पूरी दुनिया में कहर बरपा कर रहे कोविड-19 ने वैश्विक महामारी की शक्ल अख्तियार कर ली है लेकिन भारत में कोरोनावायरस ने 3 लोगों की जान बचा दी है, क्या आप जानना चाहेंगे, वह 3 कौन खुशनसीब है।


तो आइए जानते हैं..
जैसा कि हम सभी जानते है कि लोक आस्था का महापर्व दुर्गापूजा भारत की आजादी से अबतक बुराई पर अच्छाई कि जीत पर हमलोग रावण वध देखते आ रहे हैं, इस दौरान विजयादशमी के दिन भगवान श्री राम के अवतार के द्वारा रावण, मेघनाथ और कुम्भकरण के पुतले को जलाकर बुराई पर अच्छाई की जीत हांसिल कर, समाज में अच्छे विचार और आस्था बनाये रखते रहे हैं।


लेकिन इस बार बिहार विधानसभा चुनाव एवं कोरोना के कारण रावण वध, रामलीला एवं किसी भी तरह के आयोजन की अनुमति सरकार के द्वार नहीं दिया जा रहा है।
इसकी जानकारी श्री दशहरा ट्रस्ट कमिटी के अध्यक्ष कमल नोपनी
साझा करते हुए कहा इस वर्ष कोरोना जैसे वैश्विक महामारी के कारण जिला प्रशासन कि ओर से आदेश पारित की गई है कि लोकआस्था का महापर्व श्री दुर्गापूजा के दौरान माँ दुर्गे कि न तो कही प्रतिमा स्थापित की जाएगी और न ही किसी तरह का आयोजन किया जाएगा।

वहीं उन्होंने बताया कि इस बार लगभग परम्परागत का निर्वहन करने कि कोशिश की जाएगी।
इस संदर्भ में इस वर्ष रामलीला एवं रावण वध के कार्यक्रम को वर्चुअल के मध्यम से करने कि तैयारी की जा रही है।
वहीं उन्होंने बताया कि वृंदावन एवं मथुरा के आचार्य श्री गिरिराज किशोर जी के नेतृत्व में रामलीला की जीवत प्रस्तुति इस बार न केवल पटना बल्कि पूरे देश के लोग देख सकेंगे।
आपको बता दें कि इस बार वर्चुअल प्रसारण जूम अप्प, फेसबुक लाइव, एवं अन्य प्रसारण प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जायेग।जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक आसानी से पहुंच सके।

Share This Article