कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे कोचिंग संचालक, बेफिक्र होकर खोल रहे संस्थान, बच्चों की जिन्दगी से कर रहे खिलवाड़

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। चाईबासा : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पूरे राज्य में शिक्षण संस्थानों की गतिविधियों पर रोक लगा दी गयी है, लेकिन इसके बावजूद चाईबासा शहरी क्षेत्र में नियमों को ताक पर रखकर धड़ल्ले से कोचिंग सेंटर का संचालन हो रहा है। को बता दें कि कोरोना महामारी से बचाव के मद्देनजर राज्य सरकार ने कोचिंग संस्थानों के संचालन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा रखा है।
लॉकडाउन के बीच चाईबासा में संचालित हो रहे कोचिंग संस्थानों में नियमों का उल्लंघन कर कोचिंग संचालक के द्वारा सेंटर चलाए जा रहे हैं।यहां सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन तक नहीं किया जा रहा है। इतना ही नहीं, कोचिंग से निकलते बच्चों के चेहरे भी मास्क से ढंके नहीं होते हैं।ऐसे में सरेआम नियमों की धज्जियां उड़ायी जा रही हैं। कोचिंग सेंटर छात्र बगैर मास्क के पढ़ने आ-जा रहे हैं। इस दौरान छात्र दर्जनों की संख्या में एक ही स्थान पर एकत्रित होते हैं, जिस कारण कोचिंग सेंटर में एकत्रित हो रहे छात्रों के बीच कोरोना संक्रमण के फैलने का बड़ा खतरा बना हुआ है।

Share This Article