कोरोना राहत के लिए मिली सहायता राशि डकारने वाले मुखियाओं पर होगी कार्रवाई, सीएम नीतीश ने दिखाए कड़े तेवर

Sanjeev Shrivastava

पटना डेस्क : कोरोना राहत के लिए मिली सहायता राशि डकारने वाले मुखियाओं पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बताया गया कि लगातार ऐसी शिकायत मिल रही है कि लोगों की सहायता के लिए मिली राशि मुखिया ने खुद दबा लिए। इन शिकायतों पर राज्य सरकार ने कड़ा रूख अपनाते हुए इन पर कार्रवाई करने का आदेश दे दिया गया है।

 एक तरफ जहां यह देश कोरोना जैसी भयंकर महामारी से लड़ रहा है,परेशान है वहीं दूसरी तरफ इस कोरोना से बचने के लिए सरकार द्वारा किया गया मदद उन तक नहीं पहुंच रहा है। सरकार ने सभी पंचायतों में राहत सामग्री भेजी, लेकिन कई जगहों पर यह सामग्री पीड़ितों तक नहीं पहुंची। लोगों को मास्क देने के नाम पर मुखिया खुद अपना ही पेट भरने में लगे रहे। कई क्वारेंटाइन सेंटरों में घटिया खाना देने की शिकायत भी सामने आई हैं। इसकी जिम्मेदारी मुखिया को दी गई थी।

अब होगी कार्रवाई

कोरोना सहायता के नाम पर हुए गड़बड़ी को लेकर राज्य सरकार गंभीर

 इन जैसे मुद्दों पर अब कार्रवाई होने वाली है। खबर के मुताबिक कोरोना काल में संक्रमण से बचाव के लिए दिए गए सरकारी आदेशों को भी मुखिया ने नहीं माना, इस पर अब सरकार भी सख्त हो गई है और इन पर कार्रवाई करने का आदेश दे दिया गया है।

Share This Article