कोरोना लहर में वैक्सीन पर राजनीति तेज, सुशील मोदी का सवाल, लालू राबड़ी ने कोरोना का टीका क्यों नहीं लगवाया, RJD का पलटवार सरकार के पास पर्याप्त वैक्सीन ही नहीं

Rajan Singh

NEWSPR DESK– एक और कोरोना कि दूसरी लहर से पूरा देश में हाहाकार मचा हुआ है और वहीं दूसरी ओर राजनीति में भूचाल से आई हुई है आपको बता दें कोरोना से बचाव को लेकर लोगों से वैक्सीन लगाने की अपील की जा रही लेकिन वही बिहार में राजनीति भी तेज हो गई है.

पूर्व डिप्टी सीएम सह सांसद सुशील कुमार मोदी ने आरजेडी और कांग्रेस हमला बोलते हुए कहा कि आरजेडी और कांग्रेस के कारण गांव में टीकाकरण धीमी है वही सुशील मोदी ने यह भी सवाल किया कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अब तक वैक्सीन क्यों नहीं लगवाई.

आरजेडी के वरिष्ठ नेता ने भी जवाब देते हुए कहा कि सरकार के पास पर्याप्त वैक्सीन ही नहीं है और ना ही टेस्टिंग की सही व्यवस्था है सरकार की लापरवाही के कारण जान भी जा सकती हैं.

वही श्याम रजक ने कहा कि पहले बिहार के स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारीये तब किसी को नसीहत दीजिए सही इलाज करवाने के लिए कई गांव में अभी तक वैक्सीन तक नहीं पहुंची है.

Share This Article