NEWSPR डेस्क। खबर पटना से है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमारा की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही वह फिर से कार्य पर निकल पड़े हैं। बता दें कि उनको बिहार में बाढ़ के हालात सता रहे। जिसका जायजा लेने वह सड़क मार्ग से पटना की पुलों पर निकल पड़े।
नीतीश कुमार ने आसपास गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का जायजा लिया। CM ने अटल पथ होते हुये जेपी सेतु तक गये, फिर वहाँ से वापस गंगा पथ तक गंगा के जलस्तर का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने पीएमसीएच के पास से गंडक नदी के बढ़ते जलस्तर का भी मुआयना किया। वहीं इस भ्रमण के दौरान उन्होंने गंगा नदी के आसपास के इलाकों की स्थिति को देखा और जानकारी ली।
अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि गंडक नदी में पानी का दवाब बढ़ने से भी गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि हुयी है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि गंगा नदी के किनारे वाले जिलों में बढ़ते जलस्तर को ध्यान में रखते हुये पूरी तरह अलर्ट रहें और सारी तैयारी पूर्ण रखें। इस दौरान जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्शी मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो मौजूद रहे।